हूबहू श्रीदेवी
तिरूपति की सीढ़ियों पर बैठी जान्हवी कपूर की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है। वहीं ये तस्वीर श्रीदेवी की फिल्म सदमा की इस तस्वीर की याद दिलाती है।

कई तस्वीरें एक जैसी
जाह्नवी और श्रीदेवी की ऐसी कई तस्वीरें हैं जो साबित करती हैं कि खूबसूरती में जाह्नवी अपनी मां की ही तरह दिल जीत लेती हैं। आगे देखें जाह्नवी की ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखने के बाद आप भी मान जाएंगे कि वे अपनी मां की ही कार्बन कॉपी हैं।

ये तस्वीर
इस तस्वीर में जाह्नवी हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखाई दे रही हैं।

मां की तरह
इस साड़ी में जाह्नवी कपूर श्रीदेवी की तरह ही ग्रेसफुल और खूबसूरत नजर आईं।

सेट से
धड़क के सेट से जान्हवी की एक तस्वीर। वहीं श्रीदेवी की ये तस्वीर उनकी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से है।

श्रीदेवी की ‘जान’
श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी को कभी पूरे नाम से नहीं बुलाया करती थीं। बल्कि वह जाह्नवी को हमेशा प्यार से जान बुलाया करती थीं।

सेट पर भी मां की बातें
जाह्नवी की फिल्म धड़क में उनका मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शालिनी कपूर ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि जाह्नवी सेट पर भी अक्सर अपनी मां की बातें करती रहती थीं।

मां से मिली प्रेरणा
जाह्नवी के लिए श्रीदेवी किसी प्रेरणा से कम नहीं थीं। जाह्नवी को मां ने पहली फिल्म के लिए बहुत सपोर्ट किया।

6 साल पुरानी साड़ी
65वें नेशनल अवॉर्ड्स समारोह में जाह्नवी ने श्रीदेवी की 6 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी पहनी थी।

श्रीदेवी और जाह्नवी
इस तस्वीर में भी जाह्नवी एकदम अपनी मां की कॉपी नजर आ रही हैं।