क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग नीना गुप्ता का अफेयर
साल 1987 के दौरान भारत में रिलायंस वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इस मौके पर नीना गुप्ता और रिचर्ड्स की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा और प्यार परवान चढ़ने लगा। दूसरी तरफ क्रिकेटर संग अफेयर की खबरें खूब छाई रहने लगी।

नीना गुप्ता की लव स्टोरी
रिर्चड्स संग नीना गुप्ता की लव स्टोरी बढ़ती गई। दोनों कभी लंदन में मिलते तो कभी कहीं। लेकिन दोनों की प्रेम कहानी में दिक्कत ये थी कि रिर्चड्स पहले से ही शादीशुदा थे।

बिन शादी मां बनी नीना गुप्ता
प्यार प्रसंग के बाद नीना गुप्ता की जिंदगी में मोड़ तब आया जब वह इकलौती बेटी मसाबा की मां बनीं। नीना गुप्ता की शादी नहीं हुई थी। उस दौरान ये खबर आग की तरह फैल गई। खूब चटकारे के साथ नीना गुप्ता के किस्से मैगजीन के पन्ने पर छपा करते थे।

बेटी को दिया पिता का नाम
विव ने नीना गुप्ता से शादी नहीं की थी लेकिन उन्होंने मसाबा को पिता का नाम दिया था।

एक समय जब नहीं मिल रहा था नीना गुप्ता को काम
एक समय था जब सोशल मीडिया के जरिए नीना गुप्ता काम मांगने लगी थीं। 3 साल पहले तक उनके पास काम की कमी थी लेकिन आज के समय में वह ढेरों फिल्में और वेब सीरीज में बिजी हैं।

सूर्यवंशी में नीना गुप्ता
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नीना गुप्ता का रोल है।