ऋतिक रोशन और आमिर खान ने रिजेक्ट कर दी थी हम तुम
कुणाल कोहली ने ‘हम तुम’ सैफ अली खान को नहीं बल्कि ऋतिक रोशन, आमिर खान और विवेक ओबेरॉय को ऑफर की थी। स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद इन स्टार्स को सुनाई गई थी लेकिन इन तीनों ने ही इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। फिर क्या, सैफ अली खान की किस्मत चमक गई।

सैफ अली खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, मचा बवाल
‘हम तुम’ ने सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड दिलवाया। लेकिन इस मामले पर आजतक बवाल उठता नजर आया है। दरअसल 2004 में जब ये फिल्म आई तो उस दौरान सैफ की मां शर्मिला टैगौर सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन थीं। तो सैफ व उनकी मां पर पद का फायदा उठाने के आरोप लगे थे।

जब ऋषि कपूर ने फिल्म से करने से कर दिया था मना
डायरेक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने ये फिल्म ऋषि कपूर को ऑफर की थी तो उन्होंने मना कर दिया था। इसका कारण ये था कि ऋषि कपूर का इस फिल्म में बहुत छोटा सा रोल था। इन कुछ सीन को करने से उन्होंने मना कर दिया था लेकिन जब ऋषि कपूर ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें रोल अच्छा लगा और फिर हां भी कह दिया।

एक फिल्म ढेरों अवॉर्ड
सैफ अली खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने के अलावा भी ‘हम तुम’ फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1 आइफा, 4 स्क्रीन अवॉर्ड, 2 दो जी सिने अवॉर्ड मिले थे। ‘हम तुम’ के जरिए रानी मुखर्जी को भी पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था।

चिंटू अंकल की वजह से हमेशा याद आएगी ये फिल्म
रानी मुखर्जी ने इस फिल्म को लेकर ऋषि कपूर को याद किया। उन्होंने कहा कि चिंटू अंकल की वजह से ये फिल्म हमेशा याद आएगी।