अनुपम खेर का डेब्यू
महेश भट्ट की फिल्म सारांश से 36 साल पहले अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत की। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था।

गंजेपन की वजह से मिला बूढ़े का रोल
गंजेपन के चलते अनुपम खेर को 29 की उम्र में सारांश में बुजुर्ग का रोल करना पड़ा। उन्हें पहली ही फिल्म में 65 साल की उम्र के शख्स का रोल करना पड़ा।

500 फिल्में और रिकॉर्ड
ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि अनुपम खेर ने कई भाषाओं में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें दो नेशनल अवॉर्ड और आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। इसके अलावा पद्मभूषण से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

लास वेगास में अनुपम खेर डे
10 सितंबर 2015 को अमेरिका के लॉस वेगस में सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्स से अनुपम खेर को सम्मानित किया गया। वहीं इस दिन को अनुपम खेर डे के तौर पर मनाने का ऐलान हुआ।

अनुपम खेर की हॉलीवुड फिल्में
मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस, बेंड इट लाइक बेकहम, लस्ट, कॉशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी कई इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया है।

अनुपम खेर की फिल्म जो ऑस्कर में गई
अनुपम खेर की फिल्म द बिग सिक साल 2018 में ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी हैं। इस फिल्म को लेखन कैटगिरी में नॉमिनेशन मिला था हालांकि ये फिल्म ऑस्कर नहीं जीत पाई थी।

कई फिल्मों में गाना भी गा चुके
पहली बार साल 1993 में आई फिल्म श्रीमान आशिक के लिए अनुपम खेर ने गाना गया था। इस गाने का नाम था अभी तो मैं जवान हूं। इसके अलावा भी वह कई गानों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं।