सलमान खान की गजब की बॅाडी
सलमान खान तो वैसे अपनी बॅाडी के लिए जाने जाते हैं। लॅाकडाउन के दौरान पनवेल फार्म हाउस पर उन्होंने अपनी बॅाडी पर फोकस किया। जैकलीन ने उनकी ये तस्वीरें सामने लाईं।

अनिल कपूर की बॅाडी
अनिल कपूर ने अपनी इन तस्वीरों के साथ फिटनेस जर्नी को शेयर करते हुए लिखा था कि यह पापा ज्ञान नहीं देते, यह सब अपना टॅाप उतारते हैं और बीच पर वॅाक करते हैं। अनिल कपूर की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट मिल रहे हैं। 63 साल की उम्र में उनकी बॅाडी देख हर कोई हैरान हो गया।

शेखर सुमन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
54 साल के इस सुपरस्टार यानी कि शेखर सुमन ने अपना ऐसा गजब का बॅाडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देखकर सबकी आंखें खुली रह गई हैं। अप्रैल में शेखर सुमन की ये तस्वीरें सामने आयीं थीं।

रवि दुबे
रवि दुबे ने भी लॅाकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और उन्होंने अपनी इस बॅाडी के साथ वाहवाही बटोरी।

राजकुमार राव
राजकुमार राव ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की। जहां उनकी बेहतरीन बॅाडी नजर आ रही है।

रश्मि देसाई के फोटोशूट की तस्वीरें
बिग बॅास 13 के बाद रश्मि देसाई ने भी लॅाकडाउन के साथ अपने शरीर पर काम किया। उनकी ये सभी सेक्सी तस्वीरें छाई हुई हैं।

शहनाज गिल
शहनाज गिल बिग बॅास के घर में गोलु मोलू दिखाई दी। लेकिन कोरोना के दौरान शहनाज ने अपने वजन पर काफी काम किया है। जो इस तस्वीर से साफ पता चलता है।