नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’
नवाजुद्दीन की जिंदगी से जुड़ी ये किताब काफी विवादों में रही। इसके चलते एक्टर पर केस भी किया गया। तमाम विवाद के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी ने सभी से मांफी मांगी थी और अपनी किताबों को वापस लिया था।

सुनीता राजवर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉन्ट्रोवर्सी
हाल में ही शुभ मंगल ज्यादा सावधान में एक्ट्रेस सुनीता राजवर नजर आईं। इन्हीं एक्ट्रेस के साथ नवाजुद्दीन का तगड़ा हंगामा हुआ। उन्होंने अपनी किताब में सुनीता को अपनी पहली गर्लफ्रेंड बताया था। नवाजुद्दीन सिद्दकी ने दावा किया था कि सुनीता और वह रिलेशनशिप में थे। लेकिन गरीबी के चलते वह उन्हें छोड़कर चली गईं। इस तरह की तमाम बातें थीं। इसके बाद सुनीता ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मुझे घिन्न आती थी और मैंने उनका फोन लेना बंद कर दिया था। इसके अलावा सुनीता ने एक्टर को लीगल नोटिस भेजा। साथ ही दो करोड़ के हर्जाने के बात कही।

पूर्व मिस इंडिया अर्थ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसी किताब में मिस लवली फेम निहारिका सिंह के साथ भी अपनी लव स्टोरी जाहिर की और उस रात के बारे में भी लिख डाला जब दोनों एक दूसरे के साथ थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर निहारिका सिंह ने भी झूठ बोलने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि उन्होंने किताब बेचने के लिए बहुत बढ़ा-चढ़ा कर लिखा है। दरअसल निहारिका को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा था कि कैसे वह एक रात निहारिका के घर गए और उस रात सीधे वह बेडरूम में दाखिल हुए। उस रात के बाद दोनों की रिलेशनशिप शुरू हो गई जो कि डेढ़ साल तक चली।

इस महिला को धोखा देने की बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उनकी जिंदगी मे एक यहूदी लड़की आई थी। उसका नाम सुजैन था। ये न्यूजर्सी से मुंबई आईं और कुछ दिन नवाजुद्दीन के साथ भी रहीं। नवाज ने बताया कि वह सुजैन के लिए बहुत सीरियस थे और शादी के बारे में सोचते थे। लेकिन वह उनसे कुछ कह नहीं पाए। इसे लेकर कहा गया कि उन्होंने निहारिका के लिए सुजैन से दूरी बनाई थी।

इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एक बार नवाज से चार खान के नाम पूछे गए तो नवाजुद्दीन ने सलमान, शाहरुख और आमिर के बाद सैफ का नाम लिया। तब उनसे इरफान खान को लेकर कहा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे उनके साथ रिश्ते ऐसे नहीं कि मैं उनका नाम लूं।

चित्रांगदा सिंह ने नवाज के चलते छोड़ दी थी फिल्म
ये फिल्म थी ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’। इस फिल्म में नवाज के साथ चित्रांगदा का एक इंटिमेट सीन थ। जिसे करने में वह जरा भी कंफर्टेबल नहीं थीं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी वहीं खड़े थे लेकिन वह गलत सही कुछ नहीं बोले। वह तुरंत उनकी फिल्म छोड़कर वापस आ गईं।