सोनू सूद की शादी
सोनू सूद ने 25 सितंबर 1996 को ही सोनाली से शादी कर ली। सोनू सूद के दो बेटे हैं जिनका नाम है अयान और ईशांत है। सोनाली शुरू से ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

सोनू सूद की पत्नी
सोनू सूद अगर कभी अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए भी तो किसी की शादी या भी कोई त्योहार पर। उनकी पत्नी मीडिया से दूर ही रहना पसंद करती हैं।

दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प
आपको बता दें कि दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। सोनू की पहली मुलाकात उनकी पत्नी से कॅालेज में हुई थी। सोनू तब नागपुर के यशंवतराव चव्हाण इंजीनियरिंग कॅालेज में पढ़ाई कर रहे थे।

ऐसे हुआ सोनू सूद को प्यार
सोनू सूद जहां पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पत्नी तेलुगु हैं। सोनाली वो पहली लड़की हैं जिसे उन्हें प्यार हुआ और दोनों ने शादी की।

सोनू सूद के माता-पिता का निधन
सोनू के परिवार की बात की जाए तो उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। मां का निधन 2010 और पिता 2018 में इस दुनिया से चले गए। उनकी दो बहनें हैं। एक विदेश में रहती हैं और दूसरी की शादी पंजाब में हुई है। दोनों का नाम है मोनिका और मालविका।

सोनू सूद का परिवार
सोनू और सोनाली की शादी साल 1996 में हुई। सोनाली का सिनेमा से कोई नाता नहीं है। सोनू फैमिली मैन है जब भी मौका मिलता है वो अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

सोनू सूद की पत्नी की तस्वीर
सोनू बता चुके हैं कि करियर के शुरुआती दौर में जब वो संघर्ष कर रहे थे तो उनकी पत्नी ने उनका सबसे अधिक साथ दिया। हालांकि सोनू की पत्नी नहीं चाहती थी कि वो एक्टर बनें। लेकिन बाद में वह पति के सपने के साथ खड़ी रहीं।