सरफरोश
नवाजुद्दीन ने शुरूआती दिनों में इस फिल्म में छोटा सा रोल निभाया था। फिल्म में नवाज क्रिमिनल के किरदार में नजर आए थे। इन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

शूल
नवाजुद्दीन ने छोटे छोटे रोल कर आज अपनी यह पहचान पाई है। बता दें, मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म शूल में नवाज वेटर के रोल में दिखे थे।

मुन्नाभाई एमबीबीएस
नवाज सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का भी हिस्सा रह चुके हैं। याद है वह पॉकेटमार जिसे सुनील दत्त स्टेशन पर पकड़ लेते हैं। जी हां, वह पॉकेटमार नवाज थे।

आजा नचले
आजा नचले में नवाज माधुरी दीक्षित के एक हेल्पर बनते हैं, जो डांस अकादमी को शुरू करने में माधुरी की मदद करते हैं।

ब्लैक फ्राइडे
अनुराग कश्यप की इस फिल्म में शायद आपने नवाज को नोटिस नहीं किया होगा। नवाज इसमें क्रिमिनल बने हैं, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।

न्यूयॉर्क
कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम के बीच शायद दर्शकों ने इनकी ओर ध्यान ही नहीं दिया। इस फिल्म में नवाज एक सीन में नजर आए थे, जहां इनसे पूछताछ की जा रही थी।

फिराक़
नंदिता दास की फिल्म को काफी तारीफ मिली थी। फिल्म नवाजुद्दीन और साहना गोस्वामी एक मुस्लिम कपल बने थे।

पीपली लाइव
इस फिल्म में नवाजुद्दीन राकेश कपूर नामक पत्रकार के किरदार में दिखे थे। क्या आपको याद है?

पान सिंह तोमर
फिल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी थे। नवाज ने गोपी नाम का किरदार निभाया था।

मनोरमा 60 फीट अंडर
अभय देओल की इस फिल्म में नवाज निगेटिव किरदार में थे।