पाताल लोक पर विवाद की शुरुआत: ‘जातिवादी गाली’ देने का आरोप
पाताल लोक के विवाद की शुरुआत इसी आरोप से हुई थी। इसके चलते अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भी भेजा गया था। दरअसल वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में पूछताछ वाले सीन में लेडी पुलिस नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का प्रयोग करती हैं। इसी पर गोरखा समुदाय ने भी आपत्ति जताई और नेपाली शब्द के बाद इस्तेमाल की गई गाली को हटाने की मांग की गई।

सिख समुदाय की भावनाएं आहात करने का आरोप
पंजाब के एक वकील ने सिखों को बदनाम करने का आरोप लगाया और उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि पाताल लोक के तीसरे एपिसोड में सिखों को बदनाम करते हुए दिखाया गया है कि सिख समुदाय दलित और पिछड़ी जातियों का उत्पीड़न और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते थे।

गुर्जर जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल
हाल में ही पाताल लोक की प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी के विधायक नंद किशोर ने आरोप लगाया था कि उनकी तस्वीर बिना पूछे इस्तेमाल की गई और इसमें अपराधी किरदार को उनकी तस्वीर के साथ एडिट किया गया। साथ ही गुर्जर जाति के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।

हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप
ट्विटर पर पाताल लोक वेब सीरीज के बहिष्कार करने की मांग उठी। यूजर्स ने हिंदुओं को बदनाम करने वाली वेब सीरीज बताया। ऐसे यूजर्स पाताल लोक के आखिरी एपिसोड पर सवाल खड़े किए। इसमें राजेश शर्मा (ज्वाला गुर्जर) मटन खाते नजर आ रहे हैं, इस सीन में एक साधु रोटी ऑफर करता है। इसी पर लोगों ने आपत्ति जताई और हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया।

आपस में ही विवाद
इस वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि हथौड़ा त्यागी यानी अभिषेक बनर्जी खुद थे। उनपर आरोप लगा कि उन्होंने खुद ही बेहतर रोल ले लिया। इतना ही नहीं सुई धागा फिल्म में अनुष्का के को-स्टार रह चुके महेश शर्मा ने कास्टिंग एजेंसी का नाजायज फायदा उठाने के आरोप लगाए थे।